19 minut 34 second-19 मिनट 34 सकंड वायरल वीडियो

अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो आपने एक
हैशटैग जरूर देखा होगा। 19 minut 34 second दरअसल यह एक एमएमएस है

जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है
और लोग इतना अपनी सक्सेस का इंतजार नहीं करते जितना इसके पार्ट टू का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल 19 minut 30 second viral video सोशल
मीडिया पर यह कीवर्ड बहुत तेजी से वायरल हो रहा
है और लोग जमकर सर्च कर रहे हैं 19 minut 34 second

आखिर यह 19 मिनट 34 सेकंड वाला वीडियो है क्या

नवंबर 2025 में कथित तौर पर एक 19 मिनट 34 सेकंड के एमएमएस का वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
दावा किया गया है कि यह वीडियो एक Instagram कपल के प्राइवेट मोमेंट का है जिसे लीक कर दिया गया है।
देखते ही देखते X, Instagram, Telegram, WhatsApp पर इसे 19 minut 34 second पार्ट वन, पार्ट टू फुल वीडियो जैसे कैप्शन के साथ शेयर और सर्च किया जाने लगा है।
अब आपको बता दें कि जब से कपल का यह वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कपल के फोटो और कपल के बाकी वीडियो सर्च करने के लिए कपल का
अकाउंट खोज रहे हैं।
वहीं जैसे ही लोगों को एक इन्फ्लुएंसरर की शक्ल एमएमएस वाली लड़की के जैसे मिलती लगी तो लोगों ने उसी इन्फ्लुएंसरर स्वीट जन्नत के इंस्टा की रील पर जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए। और कमेंट में बस यही 19 minut 34 second video link

बता दें कि इन्फ्लुएंसरर स्वीट जन्नत पहले भी लोगों के ऐसा करने पर भड़क चुकी हैं। लेकिन अब पानी सर से ऊपर जा चुका है।
स्वीट जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह बोल रही है।

hello दोस्तों तो सबका एक ही क्वेश्चन है कि तुम रो क्यों रहे थे?
एंड रोकर वीडियो क्यों पोस्ट किया अगर यह 19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो में तुम नहीं हो तो।
तो स्वीट जन्नत ने वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले करीबन 10-15 दिन पहले वो रोकर मैं वीडियो पोस्ट कर दिया था।
क्योंकि हमारे गांव में दो लड़को ने मेरे नाम पे एक लड़की का वीडियो वायरल किया था। इसीलिए मैं जस्टिस मांग रही थी हमारे गांव वाले से।
इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर ही पोस्ट कर दिया
क्योंकि बहुत सारे लोग मेरे को वहां पर जानते हैं हमारे गांव में भी। तो इसीलिए पोस्ट कर दिया।
एंड आप लोग ना जाने क्यों उसे लड़की के वीडियो के नीचे मेरा वीडियो लगाकर वायरल कर रहे हैं।
स्वीट जन्नत बोल रही है कि AI से जो मेरा वीडियो बनाया था वो सच में एडिट किया हुआ था।
एंड अब जो यह 19 minut 34 second viral video है वो तो रियल है। तुम उस पे मेरे को क्यों घसीट रहे हो?
क्योंकि हर जो भी वीडियो मेरा पोस्ट कर रहा है ना उसका बहुत
अच्छा खासा मिलियन तक व्यूज आ रहा है। तो व्यूज के चक्कर में किसी भी लड़की को बदनाम मत करो। यही बोलूंगी। देखो आज मेरे फैमिली मेरे को सपोर्ट करते हैं। जानते हैं मैं कैसी हूं। इसलिए मेरे को सपोर्ट कर रहे हैं। एंड मेरी जगह पर अगर कोई और लड़की होती तो सोचो उसका क्या होता?
बहुत सारी लड़कियों के मां-बाप ऐसे हैं जो कि अपनी बेटियों की बातें नहीं सुनते हैं, सपोर्ट नहीं करते।
किसी के भी ऊपर इतना बड़ा इल्जाम मत लगाया करो।

हाल ही में स्वीट जन्नत ने अपने Instagram पर यह वीडियो शेयर किया है

और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन्फ्लुएंसरर जो हैं वो गुस्से से बेहद लाल नजर आ रही हैं। इस बार स्वीट जन्नत स्वीट बनने की जगह मुंह में जमकर गालियां बरसाती हुई दिख रही हैं। स्वीट जन्नत इस वीडियो में कहती हैं कि
कुछ दिनों पहले मैं एक प्रॉब्लम की वजह से इस वीडियो में रो रही थी और वही वीडियो मैंने अपलोड कर दिया। वो दिक्कत मेरी कब
की सॉल्व हो गई। लेकिन अब जाकर मैं बहुत तेजी से वायरल हो रही हूं। पता है क्यों एक लड़की की वजह से उसने खुद को रिकॉर्ड
करके एक गंदा वीडियो अपलोड कर दिया है और सभी लोग मेरे कमेंट में आकर बोल रहे हैं कि 19 minut 34 second
इन्फ्लुएंसरर आगे कहती हैं कि मैं कहां से इस लड़की की तरह दिख रही हूं और खुद की शक्ल मैच करा रही है वो थोड़ी मोटी है लोग बोल रहे हैं कि मैं हूं मेरे कमेंट में आकर 19 मिनट का वीडियो लिखे जा रहे हैं। इसके बाद इन्फ्लुएंसरर जो हैं जैसा कि
वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी ज्यादा गुस्से में है और गालियां देती हैं।

बता दें कि स्वीट जन्नत का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग कमेंट्स की लाइन लगा चुके हैं।

लेकिन आपको बता दें कि जांच में ये साफ हुआ है कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड डी फेक है। यानी वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल से बनाया गया है। असल लोगों के चेहरे जोड़कर वीडियो को वास्तविक जैसा दिखाया जा रहा है। सबसे बड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया ने गलत पहचान के आधार पर Instagram इन्फ्लुएंसरर के वीडियो से इसको जोड़ दिया। अब उस इन्फ्लुएंसरर ने बताया है कि यह ID फेक है और वीडियो में जो दिखाई दे रही है वो लड़की नहीं है। लेकिन ज़रा यह सोचने वाली बात है कि आज के दौर में ऐसा एमएमएस जब वायरल होता है तो ये काफी संवेदनशील मुद्दा बन जाता है। लेकिन इसको संवेदनशीलता से लेना तो छोड़िए। लोग इसके पहले भाग और दूसरे भाग और तीसरे भाग को सर्च कर रहे हैं जो कि खुद में एक सवालिया निशान है। बाकी लड़कियों की शक्ल उनसे मिलाकर उस लड़की की खोज है जैसे मानो अपनी
भविष्य की खोज करने के लिए लोग इस कदर मेहनत नहीं करते। ये भी एक दूसरा सवाल है और तीसरा सबसे बड़ा सवाल है कि आज के एआई के दौर में कि क्या आज के एआई के दौर में ये सब इतना आसान हो गया है कि आप किसी की भी शक्ल किसी भी अंदाज में पेश करें ताकि वो इंसान परेशान हो जाए और ना ही सिर्फ वो इंसान परेशान हो बल्कि उसके आसपास के जितने लोग हैं वो भी मुसीबतों में घिर जाए।

Leave a Comment